Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर के लसूडिया क्षेत्र में मिली महिला की लाश कि अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त, गर्भवती महिला के गले में फंदा डालकर की गई थी हत्या, पुलिस अप कर रही अंत्येष्टि
इंदौर लसूड़िया थाना क्षेत्र के अरंडिया बाईपास स्थित नाले में पिछले दिनों एक महिला का शव मिला था जहां अज्ञात बदमाशों ने महिला की गला घोटकर हत्या कर शव को नाले में फेंक फरार हो गए थे, जबकि मृतिका गर्भवती थी लेकिन पुलिस उसकी पहचान नहीं जुटा पाई । पुलिस ने मध्य प्रदेश के अलग-अलग राज्यों में भी काफी प्रयास किया महिला के परिजनों को तलाशने का, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी । वहीं पुलिस ने अब महिला के शव का अंतिम संस्कार परिजनों की शिनाख्त नहीं होने के हेतु किया है वहीं पुलिस तलाश में अभी भी आसपास के सभी थाना क्षेत्रों में तलाश रही है ।
The body of the woman found in Lusadia region has not been identified yet
बाईट। इंद्रमणि पटेल थानां प्रभारी