Madhya Pradeshइंदौर
मंडी सचिव लापरवाह तो निगम को हुई परवाह, अब चोइथराम मंडी में भीड़ लगने पर होगी चालानी कार्यवाही
कोविड 19 को देखते हुए मंडी में लगने वाली भीड़ को नियंत्ररण करने के लिए अब नगर निगम भी कार्रवाई करेगा दरसअल शहर की सबसे बड़ी चोइथराम मंडी में लगातार सूचना मिल रही थी कि मंडी में दुकान संचालक शासन के नियमों की धजजियां उड़ा रहे है दुकान पर आने वाले ग्राहक के कारण मंडी में कोरोना संक्रमण बड़ने का खतरा बना हुआ है कहीं ना कहीं इसमें दुकान संचालक भी ज़िम्मेदार है इसी को लेकर अब नगर निगम कार्रवाई करेगा ये कार्रवाई करने का अधिकार मंडी सचिव को भी है लेकिन मंडी सचिव के द्वारा लापरवाही वर्ती जा रही है इसको लेकर अब निगम कमिश्नर का कहना है कि मंडी में बढ़ती भीड़ को नियंत्ररण करने के लिए दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
nagar nigam in action for stopping corona
बाइट प्रतिभा पाल निगम कमिश्नर