पत्नी को मारे थे दो थप्पड़ तो छोड़ गई, अब वापस लाने के लिए इंदौर डीआईजी ऑफिस में किया ज़हर खाने का स्वांग
इंदौर डीआईजी ऑफिस में पत्नी से परेशान होकर जहर खाकर पहुंचे पति को बेहोशी की हालत में पहुंचाया हॉस्पिटल , इन्दौर के पुलिस कन्ट्रोल रूम पर उस समय खलबली मच गई जब कंट्रोल रूम स्थित डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र के ऑफिस पर शैलेंद्र यादव नामक व्यक्ति जहर खाकर पहुंच गया जहा उसकी हालत बिगड़ती देख उसे बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल भेजा गया, बताया जा रहा है मालवा मिल निवासी शैलेन्द्र यादव जिनकी पत्नी उसे छोड़ अपने मायके जा बैठी है अपनी पत्नी से परेशान होकर डीआईजी से मिलने जहर खा कर पहुचा था पत्नी से विवाद होने के बाद उसकी पत्नी छोड़कर अपने मायके चली गई थी पत्नी वियोग में वह जहर खाकर अपनी पीड़ा लेकर डीआईजी के पास पहुचा था जहाँ उसकी हालत बिगड़ते देख डीआईजी कार्यलय पर तैनात कर्मचारियों ने तुरन्त इलाज के लिए उसे एमवाय हॉस्पिटल भिजवाया, हालांकि इंदौर का यह पहला ऐसा मामला नही है यहां इससे पहले भी कई आत्मदाह कि कोशिश कर चुके है ।
बाइट – शैलेन्द्र ,पीड़ित पति,इन्दौर
Disguised to eat poison in DIG office