चार साल का बच्चा भटक गया था राह, डायाल 100 ने पहुंचाया वापस मां के पास
इंदौर में घर की राह भटका 04 वर्षीय बालक ,डायल-100 एफ.आर.व्ही स्टाफ ने परिजनों से मिलवाया
दिनाँक 10-07-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर के थाना द्वारकपुरी के अंतर्गत अहीरखेड़ी के पास 04 साल का एक बच्चा मिला है, जो अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा सूचना प्राप्ति पर जिला कंट्रोल रूम इंदौर एवं थाना द्वारकपुरी को सूचित करते हुये डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर तत्काल रवाना किया गया ।
डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक देवेंद्र सिंह जाट और पायलेट संजय राठौर द्वारा मौके पर पहुँचकर बच्चे को अपने संरक्षण में लिया व आसपास में परिजनों की तलाश की तथा उसके परिजन मिलने पर सत्यापन उपरांत बच्चे को उनके सुपुर्द किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ से प्राप्त जानकारी अनुसार चार वर्षीय बालक माधव बारोल पिता राकेश बारोल निवासी अहीरखेड़ी कालका माता मंदिर जो घर से बाहर खेलते हुये घर से दूर जाकर भटक गया था, जिसे अकेले घूमते हुये देखे जाने पर लोगों द्वारा डायल -100 सेवा को कॉल कर सहायता माँगी गई । डायल-100 सेवा द्वारा त्वरित कार्यवाही कर बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
Four-year-old child lost its way Dial 100 rushed back to mother