जलदाय विभाग के होनहार और हर दिलअजीज अजमेर वृत्त के पूर्व एस ई सुनील सिंघल के देहांत पर हमारी ज़िन्दगी मैगज़ीन ने शोक अभिव्यक्ति बैठक आयोजित कर दी श्रद्धांजलि, उनके देहांत पूरे विभाग, सरकार और बुद्धिजीवियों के लिए एक बड़ा नुकसान
जलदाय विभाग के पूर्व अधीक्षण अभियंता सुनील सिंगल के निधन पर हमारी जिंदगी मैगजीन की ओर से एक शोक अभिव्यक्ति बैठक में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्री सिंघल एक प्रतिभाशाली तथा निर्भीक अधिकारी थे जिन्होंने अजमेर में रहते हुए जलदाय विभाग को अपना महत्वपूर्ण योगदान दीया । सुनील सिंघल गत कई दिनों से बीमार चल रहे थे। शनिवार को उनका मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था तथा वहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
सुनील सिंघल के हमारी जिंदगी मैगजीन से बहुत मधुर संबंध रहे। उन्होंने एक पुस्तक राजस्थान के पर्यटन पर भी लिखी थी जिसकी एक प्रति उन्होंने मैगजीन और भारती न्यूज़ के समूह संपादक श्री राकेश प्रसून को भेंट की थी।
दैनिक नवज्योति परिवार से जुड़े रहने के कारण उनमें लेखन तथा प्रकाशन की योग्यताएं थी अथवा उनका देहांत पूरे विभाग, सरकार, और बुद्धिजीवियों के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है, उनकी याद इस शेर से हमेशा आती रहेगी –
हजारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पर रोती है, बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा