इंदौर संभाग में 90 प्रतिशत किसानों ने भरे ऋण माफी के फार्म
इंदौर 02 फरवरी 2019
राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना “जय किसान ऋण माफी योजना” का संभाग में तेजी से क्रियांवयन किया जा रहा हैं। इस योजना के तहत संभाग में 90 प्रतिशत पात्र किसानों ने हरे, सफेद, गुलाबी रंग के प्रपत्र भर कर ग्राम पंचायत में जमा करा दिये हैं। इनके ऋण माफी की प्रक्रिया तेजी से चल रही हैं। इंदौर जिले में 87 प्रतिशत, धार जिले में 93 प्रतिशत, झाबुआ 90 प्रतिशत, अलीराजपुर जिले 93 प्रतिशत, खरगोन जिले में 83.51 प्रतिशत, बड़वानी में 87.89 प्रतिशत, खण्डवा जिले में 99.59 प्रतिशत और बुरहानपुर जिले में 97.71 प्रतिशत किसानों ने अभी तक निर्धारित प्रपत्र भरकर जमा कर दिया हैं। इस प्रकार इंदौर संभाग में 9 लाख 13 हजार 787 किसानों ने ऋण माफी के लिए आवेदन प्रस्तुत किया हैं। सर्वाधिक धार जिले में एक लाख 84 हजार 558 किसानों ने ऋण माफी के लिए आवेदन प्रपत्र प्रस्तुत किया हैं। परीक्षण उपरांत इन किसानों को शीघ्र ही ऋण माफी योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।