डीआईजी ऑफिस में खुद पर घासलेट डालने का हुआ ड्रामा, सूदखोरी का इल्जाम लगा रहा एक शक्स जबकि जिस पर इल्जाम लगा उसने बोला मामला ही पूरा उल्टा है, डीआईजी ने भी दिखाए सख्त तेवर बोले आवेदन में ही गलत फोन नंबर और नाम दे दिया उसके बाद आया ही नहीं थाने, ऐसे प्रपंच करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
इन्दौर रीगल चौराहे स्थित कन्ट्रोल रूम पर उस समय खलबली मच गई जब कंट्रोल रूम स्थित डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र के ऑफिस के बाहर संजय पांडे नाम के व्यक्ति ने खुद पर घासलेट डालकर आत्महत्या की कोशिश की समय रहते ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा उसे रोका गया
बताया जा रहा है सुदामा नगर निवासी संजय पांडे नाम का व्यक्ति जो कि कलेक्टर ऑफिस में स्टाम्प वेंडर का कार्य करता है जिसने ओमप्रकाश सलूजा से एक लाख साठ हजार रु लिए थे जिसके बदले दस लाख साठ हजार रु देने के बावजूद 40 हजार रु महीने की किश्त है और 10 हजार का ब्याज मांग रहा है जिसकी शिकायत अन्नपूर्णा में की गई थी लेकिन कोई सुनवाई नही हुई जिससे परेशान होकर आज यह कदम उठाया है !
बाईट : संजय पांडे, पीड़ित
बाईट – ओमप्रकाश सलूजा , जिस पर आरोप लगाए
वही डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि इस व्यक्ति को थाने पर बुलाया गया था लेकिन फरयादी संजय पांडे नही आया और ऐसा करना उचित नही है आप आवेदन दे हम जांच करेंगे और ऐसे ध्यान आकर्षित करने वालो पर हम कार्यवाही करेंगे
बाईट : हरिनारायण चारी मिश्र, डीआईजी
drama of putting kerosene on himself in DIG office