घर का नौकर ही निकला चोर, इंदौर के कनाडिया क्षेत्र में 51 लाख की चोरी का पर्दाफाश, डीआईजी इंदौर ने बताया पूरा मामला
इंदौर कनाड़िया थाना क्षेत्र में हुई 51 लाख रुपए की चोरी में पुलिस ने घर के पुराने नौकर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुराने नौकर ने ही अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया था व गांव भाग गया था पुलिस ने आरोपी से 41 लाख रुपए बरामद किए हैं।
दरअसल क्षेत्र के ही रहने वाले व्यापारी विवेक चुग ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि घर में रखा पैसों से भरा बैग गायब है जिसमें करीब इक्यावन लाख रुपये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पतारसी के लिए टीमें गठित की थी वहीं फरियादी से पूछताछ में बताया गया कि कई पुराने नौकर जो नौकरी छोड़ कर जा चुके हैं उन पर संदेह जताया था वही पुलिस द्वारा उन नौकरों पर भी नजर रखी जा रही थी। खरगोन जिले में रहने वाला नौकर रामू का आचरण संदिग्ध पाया गया जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया व चोरी की रकम अपने घर में गड्ढा खोदकर गाड़ना भी बताया।
शाट्स,,,
रामू की निशानदेही पर पुलिस में 41 लाख रुपए नगद बरामद कर लिए हैं वही 10 लाख इसने कहा खर्च किए इसकी पूछताछ कर रही है आरोपी की महिला मित्र राधा को भी गिरफ्तार किया गया है जिस से भी पूछताछ की जा रही है।
बाईट हरिनारायण चारी मिश्र डीआईजी इंदौर
own home servant theft 51 lakh case of kanadia is resolved