Madhya Pradeshइंदौर
जब चौकीदार ही चोर हो तो क्या करें सरकार ? इंदौर में बैंकों के सिक्योरिटी गार्ड की तफ्तीश में लगी पुलिस, परदेसी पुरा बैंक लूट के बाद सभी सिक्योरिटी गार्ड संदेह के घेरे में
इंदौर शहर में बैंक लूट और डकैती में दोनों ही घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है वहीं दोनों ही घटना में बैंक गार्डों की भूमिका सामने आई थी जिसके बाद अब पुलिस ने बैंक चेकिंग का अभियान शुरू कर दिया है थाना स्तर पर थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में बैंकों को नोटिस देकर सुरक्षा के सभी इंतजाम पुख्ता करने के दिशा निर्देश दिए हैं अगर कोई भी बैंक पुलिस के नोटिस का पालन नहीं करती है तो पुलिस बैंक के खिलाफ आगामी कार्रवाई करेगी वहीं एरोड्रम थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया जा कुछ बैंक पर गार्ड नहीं मिले तो कुछ बैंक पर गार्ड व मैनेजर को पुलिस ने नोटिस देकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के दिशा निर्देश दिए
बाईट। अशोक पाटीदार थानां प्रभारी
indore police is strict on bank guards after pardesipura bank loot