Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर नगर निगम का लसुडिया क्षेत्र में छापा, ऑडी, मर्सिडीज, महिंद्रा इत्यादि शोरूम उड़ा रहे थे कोविड नियमों की धज्जियां, ऑन स्पॉट हुई कार्यवाही
इन्दौर – इन्दौर नगर निगम कोविड 19 के नियमो का सख्ती से पालन करवा रही है, इसी कड़ी में नगर निगम ने लसूड़िया क्षेत्र मे स्थित कार शोरूम का निरक्षण किया, इस दौरान कोविड 19 से सम्बंधित जो नियम केलक्टर ने जारी किए है उनका पालन हो रहा है कि नही इसी जांच की, जांच के दौरान कई जगहों पर कोविड नियमो का पालन होते नही दिखा जिस पर इन्दौर नगर निगम ने सख्त हिदायत देते हुए करवाई की, बता दे इस तरह की करवाई आगे भी जारी रहेगी।
बाईट – महेंद्र सिंह ,उपायुक्त
indore nagar nigam action in lasudia against showroom for breaking corona precautions