इंदौर में गिरफ्तार हुई नकली तहसीलदार, फैक्ट्री मालिक को धमका डेढ़ लाख मांग रही थी
पालदा स्थित फैक्ट्री मालिक को शक हुआ तो की शिकायत
इंदौर – मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर जहां एक औऱ कोरोना महामारी संक्रमण का हॉटस्पॉट बना हुआ है वहीँ कोविड-19 के तहत आम लोगों को ठगी करने वाले भी बाज नहीं आ रहे हैं, कुछ ऐसा ही मामला भवरकुआं पुलिस थाना में नकली तहसीलदार बनकर फैक्ट्री संचालक को धमकाने का मामला सामने आया है.
मामला भवरकुआँ थाना क्षेत्र के उध्योगिक नगर पालदा में मिल्क फूड फैक्ट्री पर नकली तहसीलदार द्वारा निरीक्षण करने के नाम पर दो लाख पचास हजार रुपये के चालान बनाने की धमकी दी गई, संचालक को शंका होने पर तत्काल फरियादी अंशुल गुप्ता ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई जिस पर थाना पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया है .
बताया जा रहा है नकली तहसीलदार युवती की पहचान तरंग जाला निवासी कमला नेहरू नगर की रहने हुई है और नकली तहसीलदार बनकर ठगी की वारदात को अंजाम देनेवाली थी, पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर नकली तहसीलदार युवती को गिरफ्तार कर लिया है ।
बाईट- इंद्रेश त्रिपाठी थाना प्रभारी
fake tehsildar arrested from bhanwarkua for threatening factory owner for 1.5 lakh