इंदौर में फिर शुरू धोखाधड़ी – बैंक से 9 लाख ठगने वाले इंदौर के दो इंजिनियर गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने खोला मामला तो सब रह गए दंग
इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऐसे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिन्होंने क्रेडिट कार्ड के आधार पर बैंक के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी की थी, बैंक मैनेजर की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल पकड़े गए आरोपी इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर है और उसी का फायदा उठाकर आरोपी ने बैंक के साथ 9 लाख से अधिक की धोखाधड़ी कर डाली।
आईडीबीआई बैंक के मैनेजर एमजी रोड थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बैंक के साथ सागर पाटीदार नामक युवक ने धोखाधड़ी की है, जब इस धोखाधड़ी की जांच क्राइम ब्रांच ने की तो कहानी कुछ और ही निकल कर सामने आई।
दरअसल आरोपी सागर पाटीदार द्वारा फर्जी तरीके से इलेक्ट्रॉनिक शॉप का फर्जी तरीके से गुमास्ता बनवाया उसके बाद तीन आरोपियों ने नंदलालपुरा स्थित आईडीबीआई बैंक में अपना खाता खोला और बैंक की पी ओ एस कार्ड मशीन बैंक से ली, वहीं आरोपी सागर पाटीदार इसका एक अन्य साथी ने मशीन से ₹900000 से अधिकआहरित किए ।
रुपए निकालने के बाद इनहोने बैंक पर क्लेम कर दिया कि बैंक द्वारा हमें पेमेंट प्राप्त नहीं हुआ है, बैंक द्वारा दोबारा इन्हें ₹900000 से अधिक की रकम लौटानी पड़ी।
जब बैंक द्वारा छानबीन की गई तो बैंकों को इसकी सूचना लगी की धोखाधड़ी हुई है उसके बाद उन्होंने पुलिस की शरण ली और मामला क्राइम ब्रांच में पहुंचा, क्राइम ब्रांच ने जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बाईट – राजेश दंडोतिया, अडिशनल एसपी क्राइम
indore crime branch arrested two electronic engineers for doing fraud with bank of 9 lakhs