अवैध रुप से देशी पिस्टल व चाकू लेकर वारदात को अंजाम देने की नियत से घूमते दो बदमाश पुलिस की गिरफ़्त में
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्धारा क्षेत्र के बदमाशों की अपराधिक गतिविधियो पर सूक्ष्म निगाह रखने एवं उनकी आपराधिक गतिविधियों पर पर्याप्त नियंत्रण रखने हेतु निर्देश दिये गये थे । जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्धारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास व नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री दीशेष अग्रवाल को आपराधिक पृवत्ति के लोगो व असामाजिक तत्वो को चिन्हित कर उन पर निगाह रखने तथा अवैधानिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये ।
आज दिनांक को मुखबिर द्धारा सूचना दी गई कि क्षेत्र के बदमाश आदिल व फिरोज हथियार रखकर शहर में कही वारदात करने की फिराक में निकलने वाले है । उक्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी रावजी बाजार श्रीमती सविता चौधरी द्धारा टीम तैयार कर दबिश देकर बदमाश आदिल पिता मो. अकरम नि. साउथ तोड़ा व फिरोज पिता साबीर खान नि. उपर वाली मस्जिद के पास इंदौर को पकडा गया । बदमाशों की तलाशी लेते बदमाश आदिल के कब्जे से अवैध रुप से रखी देशी पिस्टल तथा बदमाश फिरोज के कब्जे से एक धारदार लोहे का चाकू जप्त किया गया है । उक्त दोनो बदमाशों को गिरफ्तार कर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्द कर अनुसंधान में लिये गये है ।
अति.पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास व नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में बदमाशो की गिरफतारी व कटटा तथा चाकू जप्ती में थाना प्रभारी थाना रावजीबाजार श्रीमती सविता चौधरी उ.नि. सीमा धाकड़, उनि बृजेश शर्मा, प्रआर किशोर खेडेकर, आरक्षक हेमंत, आरक्षक विजय तिवारी , आरक्षक धर्मेंद्र, आरक्षक प्रेम द्विवेदी आर. मुकेश गायकवाड,आर दिनेश ,आर जितेन्द्र व आर विश्वेश्वर की मुख्य भूमिका रही है जिन्हे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्धारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।
indore police arrested two persons in moving with illegal arms act