खुले कुएं में गिरी नील गाय, ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यु, इंदौर के देपालपुर की घटना
इंदौर वन मंडल के तहत आने वाले देपालपुर क्षेत्र में गत दिनों एक नील गाय के कुएं में गिर जाने के चलते वन विभाग की टीम रेस्क्यू ने कर उक्त गाय को ग्रामीणों की मदद से निकाला गया रेस्क्यू टीम के प्रभारी अंतर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देपालपुर क्षेत्र में नीलगाय अपने झुंड के साथ भ्रमण पर थी इसी बीच अंधेरे में कुआं गाय को ना दिखने के कारण एक नील गाय का बच्चा कुएं में जा गिरा जब ग्रामीणों के माध्यम से विभाग को जानकारी मिली कि देपालपुर क्षेत्र में नील गाय का बच्चा कुएं में गिर गया है इंदौर के वन क्षेत्र के अधिकारियों के द्वारा एक टीम बनाकर गाय को निकालने का प्रयास किया गया इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी अंतर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से गाय को निकालकर जंगल में छोड़ दिया इस वक्त गाय पूरी तरह स्वस्थ है और किसी प्रकार की कोई परेसानी नहीं आई ।
बाइट-अंतरसिंह वनपाल देपालपुर
villagers and forest department team rescued for Nilgai fell in open well