भाजपा के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत का अपनी ही सरकार पर प्रचंड हमला, बोले – मंत्री तुलसी सिलावट से प्रभार वापस लेकर उषा ठाकुर को दिया जाए क्योंकि सिलावट के पास अब जनता के लिए समय ही नहीं
इन्दौर – भंवर सिंह शेखावत ने घेरा शासन प्रशासन और अपने ही सरकार के जनप्रतिनिधियों को
भाजपा के वरिष्ठ नेता शेखवात की मांग इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट का प्रभार सरकार वापिस लेकर मंत्री उषा ठाकुर को दिया जाय…तुलसी सिलावट चुनाव में व्यस्त है…उनके पास इंदौर की जनता की समस्या जानने के लिए टाइम नही है…
शहर के जन प्रतिनिधियों को शहर की चिंता करनी चाहिए…
कोरोना में इंदौर के सभी प्रायवेट अस्पतालों ने लूट मचा रखी है क्या सरकार और प्रशासन को नही दिख रहा है..शेखावत की मांग अबतक निजी अस्पतालों को कितना कोरोना के इलाज पर पैसा खर्च किया गया कलेक्टर जनता के सामने रखे…
कोरोना को रोकने के लिए इंदौर प्रशासन की व्यवस्था पर उठाए सवाल… शेखावत बोले आय पांच माह से बंद है, सरकार ने कोई टेक्स माफ नही किया…
लूट, डकैती की घटनाएं बढ़ रही है , व्यापार बंद होने से बड़ा क्राइम, काम धंधा बंद है इसलिए- शेखावत
पांच माह से परिवारों की आमद बंद फिर भी इंदौर प्रशासन लेफ्ट राइट दुकान चालू करवा रही है…कोरोना को कंट्रोल करने इंदौर प्रशासन की नीति को शेखावत ने बताया गलत…
सीएम से शेखावत की अपील अपने जो कहा था कि 400 रुपये तक के बिजली बिल आधे करेंगे के तुरंत आदेश लागू करे!
कांग्रेस में जाने पर बोले अब इस उम्र में क्या कांग्रेस में जाऊंगा…कांग्रेस से संपर्क पर बोले कांग्रेस है सम्पर्क सबसे करते है…
बाइट- भंवर सिंह शेखवात, वरिष्ठ बीजेपी नेता
Senior BJP leader Bhanwar Singh Shekhawat said silawat have no time for public