विदेशी नस्ल के कुत्ते और चीनी नस्ल के इंसानों का प्रवेश बंद – इंदौर के राजा राम ढाबे ने लगाया बोर्ड
विदेशी नस्ल के कुत्ते ओर चीनी नस्ल के इंसानों प्रवेश बंद, राजाराम ढाबा
देश में चीन का विरोध अलग-अलग तरह से किया जा रहा है उसी कड़ी में इंदौर के एक ढाबे संचालक ने अनूठे तरीके से चीन का विरोध करते हुए ढाबे के बाहर एक बैनर लगा दिया है जिस पर चीन से संबंधित वस्तुओं के विरोध की बात लिखी हुई है जिस पर लिखा है कि विदेशी नस्ल के कुत्ते और चीनी इंसानों , इंसानों का प्रवेश बंद है अपने इस अनूठे स्लोगन के कारण ढाबा संचालक का बेनर इंदौर में सुर्खियों में बना हुआ है।
कोरोना को देखते हुए देश का हर तबका चीन का विरोध करने में जुटा हुआ है जहां चीन में भारतीय मूल की कंपनियां पलायन करने में जुटी हुई है और कई कंपनियों ने भारत में आकर व्यापार भी करना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में अब चीन का विरोध निचले तबका यानी के मध्यमवर्गीय तक भी पहुंच चुका है और इसी से संबंधित एक बैनर इंदौर के मालवा मिल पर भी नजर आया बता दे मालवामिल चौराहे पर राजाराम ढाबे के संचालक ने अपने ढाबे के बाहर एक अनूठे तरीके का विरोध स्वरूप बेनर लगाया है जिसमें लिखा है कि विदेशी नस्ल के कुत्ते और चीनी नस्ल के इंसान के प्रवेश बंद के कारण पूरे शहर में राजाराम ढाबा सुर्खियों में बना हुआ है वही जब ढाबा पर बात की तो उनका कहना भी था कि चीन जिस तरह से पूरे विश्व में महामारी चीन से आई है और जिस तरह से वह लगातार भारतीय सेना पर हमले कर रहा है उसे देखते हुए इस तरह का विरोध किया है वहीं उनका यह भी कहना है कि जिस तरह से मंचूरियन नूडल्स की बिक्री 40% होती थी उसे पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया है ओर यह प्रतिबंध आगे भी जारी रहेगा बता दे राजाराम ढाबा के द्वारा जो भी भारतीय सेना से जुड़ा रहता है उसे बाकायदा निशुल्क उपलब्ध करवाया जाता है !
बाईट – जय , ढावा चालक , इंदोर
राजाराम ढाबा के विरोध के बाद अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य व्यापारी आम जनता भी कीस तरह से चीन का विरोध करते हैं !
Raja Ram Dhaba of Indore imposed board of Foreign breed dogs and Chinese breed humans are not allowed