जीतू पटवारी का पलटवार – बोले कांग्रेस सांवेर सीट बीस हज़ार से ज्यादा मतों से जीतेगी, सिलावट ने लोगों की भावनाएं बेची हैं
प्रदेश में 26 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस ने कमर कस ली है.. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सांवेर उपचुनाव में जीत का दावा किया है.. पटवारी ने कहा कि प्रेमचंद गुड्डू कोरोना पॉजिटिव आये है और अब उनकी हालत ठीक है.. पटवारी ने प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि लोगों की भावनाओं को उन्होंने बेचा है, साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी धन और प्रशासन का भरपूर उपयोग इस चुनाव में करेगी, इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता पैसे भी लेगी, लेकिन कांग्रेस को ही मत देगी, ये मेरी राजनीतिक समझ कहती है, पटवारी यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि सांवेर में 20 हज़ार से अधिक वोटों से कांग्रेस जीतेगी… वही प्रदेश में सरकार वापसी को लेकर पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश के उपचुनाव में 80% प्रत्याशी चयन हो चूका है.. जैसे ही चुनाव होंगे शिवराज सिंह चौहान जाएंगे और कमलनाथ दोबारा मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे.. पटवारी ने कहा कि ओबीसी आरक्षण पर कमलनाथ ने पहल की,जबकि भाजपा में शिवराज सिंह चौहान, उमा भारती, बाबूलाल गौर 3-3 ओबीसी मुख्यमंत्री रहते हुए इस मुद्दे पर कभी ध्यान नहीं दिया, जबकि वोट की राजनीती उसी दम पर करते है… इस दौरान जीतू पटवारी ने दावा किया कि आज अशोकनगर के 500 से ज्यादा कार्यकर्ता कांग्रेस की सदस्यता लेंगे.. वही सांसद लालवानी पर तीखा प्रहार करते हुए पटवारी ने सांसद शंकर लालवानी को एक्सीडेंटल सांसद बताया और कहा कि उनके काम पार्षदों वाले है और इंदौर सांसद पर उनको शर्म आती है.. जनता के हित को छोड़ केवल घोड़े पर सवार होकर प्रचार करने का क्या लाभ, क्या घुड़सवारी करके भाजपा वोट ले लेगी..
एक्स –
बाइट- जीतू पटवारी —- पूर्व मंत्री एवं विधायक कांग्रेस
jitu patwari said congress will win with more than 20000 votes in sanwer election