Madhya Pradeshइंदौर
चिटफंड कंपनियों पर मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश – पैसे के नाम पर जो कोई भी जालसाजी करें उस पर करो कार्रवाई, एसपी महेश चंद्र जैन ने बनाया ऐसी कंपनियों पर कार्यवाही करने का प्लान
इंदौर पुलिस कम समय में धन को दोगुना करने वाली कंपनियों पर कार्यवाही शुरू करने के रुख में आ गई है जहां अब शहर में लगातार चिटफंड कंपनी द्वारा अलग अलग तरीके से लोगों को ठगा गया था उस आवेदन पर पुलिस अब चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जहां पश्चिम क्षेत्र के एरोड्रम और चंदन नगर थाना पुलिस ने दो चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई की है वहीं पुलिस शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में भी शिविर तो अलाउंस कर लोगों को जागरूक करेगी ताकि वह धन को दोगुना करने वाले लोगों के लालच में ना आए और अपने आप को सुरक्षित रखें ग्रामीण तबके में इस अभियान को जल्द से जल्द शुरू कर चिटफंड कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेगी
CM gave instructions on chit fund companies to take action on whoever does fraud in the name of money
बाईट। महेश चंद जेन एसपी पश्चिम