Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
National NewsTravelWorld

लंदन से कलकत्ता के बीच चलती थी दुनिया की सबसे लंबी यात्रा वाली बस, तीन महीने में पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, जर्मनी होते हुए लंदन पहुंचाती थी, उस समय किराया होता था 13 हज़ार रुपए

दुनिया का सबसे लम्बा सड़क मार्ग था कलकत्ता से लंदन और इस मार्ग पर बस भी चलती थी.
दिनांक 15 April 1957 को शुरू हुई थी और आखिरी बार 1973 में चली और किराया शुरू हुआ था 85(पौण्ड) pound से मतलब करीब 7889/-होते थे और जब बंद हुई तब तक किराया 145(पौण्ड) Pound 13144/- हो चुका था!
बस का मार्ग था कलकत्ता से बनारस,इलाहाबाद, आगरा, दिल्ली से होते हुए लाहौर,रावलपिंडी,काबुल कंधार, तेहरान,इस्तांबुल से बुलगेरिया,यूगोस्लाविया,विएना से वेस्ट जर्मनी और बेलजियम से होते हुए 20300 miles का सफ़र करते हुए ११ देश (उस समय) पार करते हुए तीन महीने में लंदन पहुँच जाती थी!
बस में सारी सुविधाएँ थी जैसे किताबें,रेडियो,पंखे,हीटर और खाने पीने की व्यवस्था!
हैं न मज़ेदार जानकारी !!!

Calcutta to London was the longest road in the world and bus also ran on this route

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker