भाजपा जिला महामंत्री चिंटू वर्मा ने परिवहन मंत्री से रखी मांग – राखी के त्यौहार पर बसों का परिवहन किया जाए शुरू
देपालपुर। भाजपा जिला महामंत्री चिन्टू वर्मा ने बस संचालकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ शिवराज सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत से मुलाकात की। जिसमें श्री वर्मा ने बताया कि आगामी 3 अगस्त को आने वाले भाई बहन का पवित्र त्यौहार राखी पर मध्यमवर्गीय बहनों के लिए दूरदराज जाना किसी चुनौती से कम नहीं है यह त्यौहार 8 दिवसीय है जिनके पास संसाधन है वह तो अपनी बहन के पास राखी बनवाने के लिए जा सकेंगे लेकिन जिनके पास संसाधन यानी दो पहिया, चार पहिया वाहन नहीं है उनके लिए चुनौती बनी हुई है। राखी त्यौहार को ध्यान में रखते हुए बसों का परिवहन शुरू किया जाए। बस संचालकों के प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत के समक्ष मांग रखी कि लॉकडाउन के दौरान बसों का परिवहन प्रतिबंध होने के कारण 4 माह टैक्स में राहत दी जाए। मंत्री गोविंदसिंह राजपूत ने आश्वासन दिया कि आपकी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा।
सलग्न फोटो:- भाजपा जिला महामंत्री चिन्टू वर्मा राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत से मुलाकात करते हुए
District GM Chintu Verma demands from Transport Minister for starting of Transport of buses on Rakhi