नगरनिगम की गुंडागर्दी गरीबों पर – अंडे और सब्ज़ी के ठेले उल्टाने का वीडियो वायरल, इंदौर निगम अपर आयुक्त बोले कार्यवाही करेंगे
इंदौर। इंदौर नगर निगम की आम जनता से बदसलूकी लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक मामंला सामने आया पिपलियाहान पर जहा एक अंडे के ठेले को निगम कर्मियों ने उल्टा दिया लेकिन उसके बाद भी उनका कहर नही रुका और लगातार वहां पर मौजूद अन्य ठेले संचालको के साथ भी इस तरह की घटना की अंजाम दिया गया।वही वीडियो सामने आने के बाद जांच की बात कही जा रही है।
अभी तक साउथ की मूवी में तोड़फोड़ और अलग अलग तरह के दृश्य देखे होंगे लेकिन इन्दौर नगर निगम के कर्मचारी कोरोना संकट काल मे किसी साउथ के विलेन से कम नही नजर नही आ रहे है। जहा पिछले दिनों निगम की कार्य प्रणाली को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने मोर्चा खोलते जमकर नगर निगम को आड़े हाथों लिया था लेकीन उसके बाद भी निगम कर्मचारीयो की मनमानी कम होने का नाम नही ले रही है और ऐसा ही एक मामंला सामने आया पिपलियहान चोरहे पर जब एक अंडे से भरे ठेले को निगम कर्मियों ने पलट दिया जिसके बाद काफी देर तक वहां हंगामा हुआ लेकिन हंगामा होने के बाद भी निगम कर्मियों ने वहां पर एक के बाद एक कई ठेले संचालको से बत्तमीजी की वही घटना से सम्बंधित वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो निगम अधिकारियों ने मामले की जांच करवाने की बात करते हुए इति श्री कर दी ।
बाईट – देवेंद्र सिंह , अपर आयुक्त , इन्दौर नगर निगम
फिलहाल इंदौर नगर निगम के अधिकारी लॉक डाउन से लेकर अनलॉक होने के तक लगातार शहर की आम जनता को अलग अलग तरीके से परेशान कर रही है वही जनता ने भी मन बना लिया है कि इस बार निगम चुनाव में बीजेपी के नेताओ को जमकर सबक सिखाया जाएगा।
video of nagar nigam is viral in which they throwed eggs and vegetables from hand craft