हीरानगर में रिकॉर्डिंग स्टूडियो में लाखों की चोरी, तकरीबन 13 लाख का माल ले उड़े चोर
हीरानगर थाना क्षेत्र में स्थित एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो को दो चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए स्टूडियो के अंदर से रखें रिकॉर्डिंग के एक्यूपमेंट चोरी कर फरार हो गए । जो एक्यूपमेंट चोरी किए गए हैं उनकी कीमत लगभग 12 से 15 लाख रुपए बताई जा रही है, ये चोरी की घटना स्टूडियो के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है । पुलिस फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले चोरों की तलाश कर रही है।
स्कीम नंबर 113 स्थित स्पेक्टर ऑडियो स्टूडियो में देर रात चोरों ने स्टूडियो के अंदर दस्तक देते हुए पहले तो अंदर घुसने के लिए उन्होंने स्टूडियो का ताला तोड़ा फिर वहां अंदर पूरे स्टूडियो को खंगाल कर कीमती रिकॉर्डिंग ऑडियो एक्यूपमेंट लेकर फरार हो गए स्टूडियो में 12 से 15 लाख रुपए के कीमती एक्यूमेंट लगे थे जो चोर लेकर फरार हुए हैं जब सुबह स्टूडियो का मालिक पहुंचा और ताले टूटे देख तो घटना की जानकारी लगी जिसके बाद पुलिस के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे थे सीसीटीवी फुटेज में 2 चोर अंदर नजर आ रहे हैं जिनकी पुलिस फुटेज के आधार पर तलाश कर रही है
बाईट। स्टूडियो ऑनर
बाईट- जगदीश मालवीय ,जांच अधिकारी थानां हीरा नगर
thieves stole of equipments of around 13 lakh from studio in hira nagar