150 लोगों की पुलिस टीम कर रही इंदौर की 9 एडवाइजरी कंपनियों पर रेड़, एचआर हेड समेत कइयों पर दर्ज हो सकता मामला
एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने समझाया पूरा मामला
इंदौर में लगातार क्राइम ब्रांच पुलिस एडवाइजरी कंपनियों पर कार्यवाही करती आई है, वही एडवाइजरी के कर्ता-धर्ता लोगों को भी इंदौर पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया था, जहां पिछले दिनों लगातार इंदौर क्राइम ब्रांच को एडवाइजरी कंपनियों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद आज इंदौर क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग नौ टीमें बनाकर इंदौर के अलग-अलग स्थानों पर एडवाइजरी कंपनियों पर छापामार कार्रवाई की, जहां यह कार्रवाई देर रात तक जारी रहेगी।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने नो एडवाइजरी कंपनियों पर नौ अलग-अलग टीमें लगाकर छापामार कार्रवाई की, इंदौर के विजय नगर क्षेत्र महालक्ष्मी नगर अपोलो टावर व अन्य जगह यह कार्रवाई जारी है लगातार शिकायतें मिल रही थी कि एडवाइजरी कंपनी द्वारा पैसा दोगुना करने का लालच देकर कॉल किए जा रहे हैं तो वहीं सेबी का लाइसेंस लेकर अलग-अलग स्थानों पर स्थान बदलकर कंपनियां चलाई जा रही है, वहीं सेबी ने भी इंदौर पुलिस को लिस्ट दी थी जहां यह कार्रवाई देर रात तक जारी रहेगी, इसमें क्राइम ब्रांच सभी कंपनियों के दस्तावेजों से लेकर हर एक रिकार्ड की जांच करेगी अगर कोई कमी या कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उसके बाद इन कंपनियों पर एफआईआर दर्ज कर इनके कर्ता धर्ताओं को गिरफ्तार करेगी ।
बाईट – राजेश दंडोतिया, एएसपी
Police team of 150 people raiding 9 advisory companies of Indore