कुछ दिनों पहले देर रात चेकिंग में दो युवकों ने इंदौर के सब इंस्पेक्टर पर कर दिया था हमला, दोनों आरोपी गिरफ्तार
इंदौर के पलासिया थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार देर रात चेकिंग के दौरान वाहन चालक को रोकने पर सब इंस्पेक्टर की पिटाई
मामला देर रात पलासिया थाना क्षेत्र के आनंद बाजार के पास चेकिंग के दौरान दो कार चालकों को रोका गया पूछताछ की गई इतनी देर रात कहां घूम रहे हो जिस पर कार चालक ने सब स्पेक्टर से बहस शुरू कर दिए और नौबत हाथापाई तक आ गई दोनों कार चालक सब इंस्पेक्टर से मारपीट कर भागने लगे इस दौरान थाने पर सूचना के बाद घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बता जा रहा है दोनों ही युवक भिंड के रहने वाले हैं , वही ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि हंगमा करने में एक युवक पूर्व विधायक का लड़का है। वही दोनो युवक शराब के नशे में धुत थे फिलहाल पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट के मामले में प्रकरण दर्ज कर कार जप्त कर ली है
बाइट – सत्यजीत सिंह चौहान घायल पुलिसकर्मी
two youths arressted for attacking on police team during late night checking