रोती हुई लड़की बोली – मैं 45 आवारा कुत्तों को पाल रही हूं और इंदौर पुलिस मुझे बेहद टॉर्चर कर रही है, यह मेरा आखरी वीडियो है इसके बाद में आत्महत्या कर लूंगी
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद देर रात पहुंचे तेजाजी नगर टीआई, युवती से बोले मैं आपके साथ हूं
जब अगर पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी अपने दफ्तरों तक शिकायत लेकर पहुंचने वाले पीड़ितों की पीड़ा को नहीं सुनकर सुनवाई नहीं करते हैं तो पीड़ित को अपनी आवाज को आगे पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का एक सहारा लेना पड़ जाता है ऐसा ही एक मामला इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने अपने स्टाग्राम आईडी पर एक वीडियो पोस्ट कर तिलक नगर पुलिस पर आरोप लगाए हे पीड़िता ने अपने विडिओ में कह की उसने अपने पास कुछ कुत्ते पाल रखे हे लेकिन पास में ही रहने वाले ही आए दिन नशा खोरी करते जिन पर पुलिस को कार्यवाही नहीं करती जब पुलिस के पास जाती तो वो अकेले रहने की बात कहकर चलता क्र देते वही युवती ने अपने आप की मदद आला अधिकारी से मांगते हुए थाना प्रभारी की लापरवाही को उजाकर किया हे वही दूसरी और थाना एरिये के आला अधिकारी पुलिस पर लगाए आरोप को गलत बतला रहे हे
बाईट – राजेश रघुवंशी, एएसपी
crying girls said I am raising 45 tramp dogs and police torturing me a lot I will do a suicide