सावन में शिव आराधना के लिए दूध के साथ बेल पत्र बांटने वाले अनोखा दूधिया
सावन माह में भगवान शिव की आराधना के लिए बेलपत्र का महत्व है देपालपुर नगर में दूध वितरण करने वाला एक व्रद्ध पिछले 40 वर्षों से सावन माह के प्रत्येक सोमवार तथा महा शिवरात्रि पर अपने ग्राहकों को तथा श्रद्धालुओं को बिल पत्र बांट रहे हैं समीपस्थ ग्राम अहिर वास के पन्नालाल गुर्जर देपालपुर नगर में 50 से अधिक वर्षों से दूध वितरण का कार्य करते हैं, वे प्रति वर्ष सावन माह के सभी सोमवार व महाशिवरात्रि के पर्व पर बड़ी संख्या में बिलपत्र अपने गाँव से लेकर आते है तथा नगर के शिवालयों के साथ साथ आम श्रद्धालुओ को बांटते है, नगर के कृषि दवाई के विक्रेता जे पी नागर का कहना है कि भगवान शिव की आराधना में बिलपत्र चढ़ाना काफी महत्व रखता है , शहरी क्षेत्र मे बिलपत्र के पेड़ कम है जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी आती है मगर पन्नालाल दादा दूध वाले निस्वार्थ भाव से बिलपत्र का वितरण करते है जिससे हमें बिलपत्र लाने के लिये कहि भटकना नही पड़ता है। इस सम्बंध में पन्नालाल दादा का कहना है की सब की प्रभु सेवा का तरीका अलग रहता है सब अपनी तरह से प्रभु की सेवा आरधना करते है, में दूध लेकर गांव से आता हूं रास्ते में बिलपत्र का पेड़ है है जहाँ से बिलपत्र ले आता हूं और घरो में व मंदिरों में दे देता हूं जिससे मुझे मानसिक संतुष्टि होती है।
Unique milker sharing vine letters with milk to worship Shiva in Sawan