बिना अनुमति प्रदर्शन करना पड़ा कांग्रेसियों को भारी, इंदौर के परदेसीपुरा में आयोजकों समेत 200 लोगों पर मामला दर्ज
परदेशीपुरा चौराहे पर बिना अनुमति प्रदर्शन करना कोंग्रेसियो को महंगा साबित हुआ, परदेशीपुरा थाना पुलिस ने आयोजकों समेत दो सो से अधिक लोगो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है , लगभग आधा दर्जन गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले में जाँच शुरू की है, इस आयोजन में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी शिरकत की थी, अब तक पुलिस ने यह स्पष्ट नही किया है की उन्हें भी इस मामले में आरोपी बनाया जाएगा अथवा नही ,,हालांकि इससे पूर्व में राजवाड़ा पर प्रदर्शन करने के बाद उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था,शायद यही वजह है की वह सीधे तौर पर इस प्रदर्शन में ठीक उस वक़्त शामिल नहीं हुए जब पुतला दहन इतियादी किया जा रहा है , पटवारी प्रदर्शन में सबसे पीछे चल रहे थे और कुछ देर बाद अचानक गायब भी हो गए , बहरहाल पुलिस अब वीडियो फुटेज इतियादी के आधार पर इस बात की तस्दीक कर रही है कि प्रदर्शन में मंत्री समेत और कौन शामिल हो रहा है , इसके साथ ही इतनी बड़ी संख्या में भीड़ जुटने और प्रदर्शन हो जाने पर यह भी तय माना जा रहा है की कुछ पुलिस कर्मियों पर भी कार्यवाही हो सकती है। चूँकि कांग्रेस ने बाकायदा टेंट लगाकर प्रदर्शन के लिए भीड़ जुटाई थी, इस दौरान यदि प्रदर्शन कारियो को खदेड़ दिया गया होता तो यह हालात ही निर्मित नही होते ।
बाईट –चिंटू चौकसे , पूर्व पार्षद ,कांग्रेस
बाइट– शशिकांत कनकने ( अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक )
police arrested 200 congress workers for without permission protest