इंदौर के लवकुश चौराहे पर ट्रक ने कुचला एक्टिवा सवार महिला को, मौके पर मौत
इन्दौर में सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहे है, इसी कड़ी में एक एक्सीडेंट का मामला सामने आया बाणगंगा थानां क्षेत्र के लवकुश चोरहे का जहा एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक्टिव सवार महिला को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना इंदौर के बाणगंगा थानां क्षेत्र के लवकुश चोरहे की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि एक्टिवा सवार महिला निर्मला मालवीय और नूरजहां कुरेशी काम खत्म कर देपालपुर से अपने घर परदेशीपुरा आ रही थी इसी दौरान जब वह लवकुश चोरहे पर पहुची उज्जैन की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जक्कर इतनी जबरस्त थी कि एक्टिव सवार महिला निर्मला मालवीय की मौके पर ही मौत हो गई जब कि उसके साथ पीछे बैठी नूरजहां को गम्भीर चोटे आई जिन्हें इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहा महिला की हालत स्थिर बनी हुई है। वही बताया जा रहा है कि जिस महिला निर्मला मालवीय की सड़क हादसे में मौत हुई वह देपालपुर में पटवारी के पद पर पदस्थ थी और नूरजहां पटवारी निर्मला मालवीय की दोस्त और पैसे से वकील थी और काम खत्म कर दोनो घर लौट रही इसी दौरान लवकुश चोरहे पर एक्सीडेंट हो गया ,वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
बाईट – राजेन्द्र सोनी , थानां प्रभारी , थानां बाणगंगा , इन्दौर
A woman died on the spot after crushed by a truck at Lavkush square