लैक्मे जैसी बड़ी कंपनियों के डुप्लीकेट कॉस्मेटिक आइटम बना कर बेचते थे इंदौर के व्यापारी, गिरफ्तार
इंदौर – इंदौर सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने रानीपुरा क्षेत्र में कंपनी के कर्मचारियों के साथ दबिश देकर ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो कॉस्मेटिक का नकली सामान बेच रहे थे कंपनी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
तस्वीरों में नजर आ रहा है यह वह व्यापारी है जो नकली आइटम को ब्रांडेड कंपनियों के कॉस्मेटिक आइटम बताकर मार्केट में महंगे दाम में बेच रहे थे इसकी शिकायत कंपनी के मालिक को मिली थी उसके बाद कंपनी के कर्मचारियों के साथ मिलकर पुलिस ने दबिश दी और चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इन आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के नकली ब्यूटी कॉस्मेटिक आइटम मिले हैं यह आरोपी इतने शातिर है कि इन्होंने ब्रांडेड कंपनियों की हुबहू आइटम तैयार करवा कर मार्केट में बेच रहे थे अब तक यह लाखों रुपए का माल मार्केट में खपा भी चुके हैं फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि अब तक कितने का माल मार्केट में बेच चुके हैं सेंटर कोतवाली पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है
बाईट – विजय खत्री , एसपी पूर्व
indore police arrested traders for duplicate cosmetic items manufacturing of branded companies