राखी के पहले वाले रविवार को नहीं होगा लॉकडाउन, कैलाश विजवर्गीय ने की घोषणा
इन्दौर – साल के सबसे बड़े त्योहार करीब आ चुके है, जिसको लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संडे को लॉकडाउन नहीं लगाया जाए ।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से किया आग्रह रक्षाबंधन के पहले वाला रविवार अनलॉक रखा जाऐ वही गृहमंत्री ने भी स्वीकृति दे दी है और कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात की जाएगी, वही कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे राज्य सरकार से उम्मीद है कि संडे का लॉकडाउन हटाकर किसी भी दिन कर दिया जाए ।
वही कैलाश विजयवर्गीय ने अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री व साधु संत उस दिन दीवाली मनाए क्यो की हमारे लिए बड़े गर्व की बात है हमारी जनरेशन के लिए गर्व की बात है की राम मंदिर बनते हुए देखेंगे वही कैलाश विजयवर्गीय ने सभी लोगो से अपील की है कि 5 तारीख को सभी लोग दीवाली मनाए दिए जलाए ठीक 12 बजे फटाखे फोड़े जैसा कि दीवाली के दिन खुशियां मानते है ।
kailash vijaywargiya wants there will be no lockdown on the Sunday before Rakhi
बाइट – कैलाश विजयवर्गीय , राष्ट्रीय महासचिव बीजेपी