यू ट्यूब से बनाने सीखे नकली नोट, करीब दो लाख के नोट बैग में भरके इंदौर में खपाने की फ़िराक में था बड़नगर निवासी युवक, एक पिस्टल भी बरामद
इंदौर की आजाद नगर थाना पुलिस ने नकली नोट खपाने की फिराक में घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस को आरोपी के कब्जे से 190 के लगभग नकली नोट बरामद हुए है , आरोपी ने ऑन लाइन नकली नोट बनाना सीख कर इस वारदात को अंजाम देना शुरू किया और अब तक लाखो रूपये बाजार में खपा भी चुका है
इंदौर की आजाद नगर थाना पुलिस ने बड़नगर उज्जैन के रहने वाले लखन को हिरासत में लिया , पुलिस को जानकारी मिली थी की इलाके में अक्सर रात के अँधेरे में कोई शख्स नकली नॉट खपाने आता है। पुलिस ने सूचना पर ही घेराबंदी कर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और तलाशी ली तो युवक के पास से एक लाख 91 हजार रूपये कीमत के नकली नॉट मिले इसके साथ ही युवक के पास से एक एक पिस्टल भी मिली है , पुलिस आरोपी से अब इस बात की तस्दीक कर रही है कि आखिर वह किसके माध्यम से किन बाजारों में यह नकली नोट खपाता था, , पुलिस को आशंका है की यवक के साथ ने लोग भी शामिल होंगे जो नोट बनाने और खपाने में उसकी मदद करते होंगे , पुलिस अब आरोपी को रिमांड पर लेकर अन्य साथियो के बारे में पूछताछ करेगी , युवक ने खुद स्वीकार भी किया की उसने ऑनलाइन यू ट्यूब पर नकली नॉट बनाना सीखा था, उसके बाद से ही वह ऐसा कर रहा था. , पुलिस आरोपी के अन्य अपराध रिकार्ड के बारे में भी जानकारी जुटा रही है
बाइट– ०१– लाखन ( आरोपी )
बाइट-०२–शशिकांत कनकने ( अतरिक्त पुलिस अधीक्षक )
indore police arrested a man who learned to make fake notes from youtube and trying to use