स्कॉर्पियो से 10 किलो गांजा बेचने आए लोगों को इंदौर एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
इंदौर – इंदौर एसटीएफ की टीम ने खरगोन जिले से इंदौर गांजे को सप्लाई करने पहुंचे 5 आरोपियों को गांजे के साथ अपनी गिरफ्त में लिया है एसटीएफ ने दो अलग-अलग कार्रवाई की थी जिसमें पहले दो आरोपियों को गांजे के साथ पकड़ा उनके बतलाया अनुसार तीन आरोपियों को स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ अपनी गिरफ्त में लिया जहां कुल 10 किलो गांजा जप्त हुआ है जिसकी कीमत ₹1 लाख रुपए बताई जा रही है आरोपियों से स्कॉर्पियो गाड़ी भी एसटीएफ की टीम ने जब्त की है
इंदौर एसटीएफ को सूचना मिली थी कि आजाद नगर क्षेत्र में गांजे की सप्लाई होने वाली है एसटीएफ ने अपने टीम गठित कर पहले दो युवकों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया था जिनसे पूछताछ करने पर तीन और लोगों की इंदौर में गांजा सप्लाई करना पता चला था जहां एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर दो अलग-अलग कार्योंवही में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे कुल 10 किलो गांजा ₹1 लाख कीमत का जब्त किया है अब यह टीम पता लगाने में जुटी है कि यह माल इंदौर में किसको सप्लाई करने आए थे
बाईट- गोपाल सूर्यवंशी,टीआई
Indore STF arrested people who came to sell 10 kg of cannabis from Scorpio