इंदौर के थाना इंचार्ज को कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए विदाई समारोह पड़ा भारी, इंदौर डीआईजी ने बीठाई जांच
इंदौर – प्रशासन कोरोना को काबू में करने की कोशिश कर रहा है वही प्रशासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है जहां थाना प्रभारी के विदाई समारोह में इस तरह से ढोल धमाकों से विदा किया जा रहा है।
तस्वीरों में नजर आ रहा यह उत्साह कोई शादी का नहीं है ना ही किसी बर्थडे पार्टी का है यह सेलिब्रेशन है मल्हारगंज थाना प्रभारी संजय मिश्रा की विदाई का देखिए किस तरह से प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कई लोग थाना प्रभारी को घेरे हुए हैं वही ढोल बाजे वाले भी थाना प्रभारी के आसपास ढोल बजाते हुए दिख रहे हैं वहीं कई लोग बिना मास्क के आसपास घूमते भी दिख रहे हैं आखिर क्यों यहां सेलिब्रेशन किया जा रहा है आइए जानते हैं ।
दरअसल पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा इंदौर शहर के थानों के दो प्रभारियों का ट्रांसफर किया गया था जिसमें संजय मिश्रा को मल्हारगंज थाने से ट्रांसफर कर शिवपुरी पहुंचाया गया जैसे ही आसपास के व्यापारियों और लोगों को इसकी सूचना लगी तो कई लोग ढोल बाजों के साथ थाना प्रभारी का विदाई समारोह करने पहुंच गए और देखिए किस तरह से प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई गई वही थाना प्रभारी महोदय संजय मिश्रा ने भी जहमत नहीं उठाई कि जो उनका स्वागत करने आए हैं उन्हें सामाजिक दूरी का ध्यान भी दिलाएं लेकिन थाना प्रभारी महोदय तो अपना स्वागत कराने में ही पूरे समय व्यस्त रहे जैसे ही इस बात की जानकारी आला अधिकारियों को लगी तो उन्होंने संजय मिश्रा को फटकारा तो सही वहीं जांच की बात भी कही है वहीं जांच सीएसपी लेवल अधिकारी को सौंपी है जांच के बाद देखना यह होगा कि किस तरह की कार्रवाई अब थाना प्रभारी पर होती है क्योंकि इस तरह का पहले मामला ग्वालियर में आया था जहां थाना प्रभारी को सस्पेंड भी होना पड़ा था
बाइट : हरिनारायण चारी मिश्रा, डीआईजी, इंदौर
Kovid 19 rules broken at the farewell ceremony of the station in-charge