इंदौर के एक फर्महाउस के पास महिला का गला काट फेंकी लाश, खजराना पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की हत्यारे की तलाश
इंदौर – इंदौर में बदमाशों को से लगातार बुलंद होते जा रहे हैं इसी कड़ी में एक मामला सामने आया इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में खजराना थाना क्षेत्र में एक युवती की लाश मिली और जब पुलिस को सूचना मिली तो पोस्टमार्टम के लिए उसे एम्स हॉस्पिटल में पहुंचाया गया है वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के बाघेला फार्म हाउस के पास की बताई जा रही है डा0 को सूचना मिली थी कि हाउस के बाहर एक युवती की लाश पड़ी हुई है इसी सूचना के आधार पर जब्बा पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने देखा कि जिस युवती की लाश पड़ी हुई है उसके गले पर चोटों के निशान है वहीं यह संभावना जताई जा रही है कि युवती की गला रेतकर हत्या की वारदात को अंजाम देकर लाश को यहां पार्टी का ने लगाया गया है फिलहाल इस युवती की लाश पुलिस को मिली है उसकी शिनाख्त अभी पुलिस को नहीं हुई है वहीं आसपास के थाना क्षेत्रों के साथ ही अन्य थानों को सूचना दी गई है बता दे पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों में जो भी गुमशुदा है उसके आधार पर युवती की पहचान निकालने में जुटी हुई है वही बात पर लगे सीसीटीवी फुटेज व अन्य के माध्यम से भी पुलिस इस हत्याकांड या जो भी व्यक्ति इस लाश को यहां ठिकाने लग गया है उसकी तलाश में जुटी हुई है।
बाइट – एसकेएस तोमर ,सीएसपी ,खजराना
after cutting head dead body of woman thrown near farm house in indore