युवक को चाकुओं से गोद कर मार डालने वाले आरोपी चार महीने बाद गिरफ़्तार, हीरानगर पुलिस की कार्यवाही
इंदौर – इंदौर की हीरा नगर पुलिस ने हत्या में पिछले 4 महीनों से फरार चल रहे इनामी बदमाश को आज अपनी गिरफ्त में लिया है पिछले 4 महीने पूर्व फरार आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आपसी बात को लेकर शुभम नामक युवक की हत्या कर मौत के घाट उतारा था घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था वही उसके साथी गिरफ्तार हो चुके थे पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
हीरा नगर थाना क्षेत्र में पिछले 4 माह पूर्व मार्च के महीने में देर रात शुभम नामक युवक की एक दर्जन हमलावर युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी हत्या के पीछे आपसी रहन सहन की बात सामने आई थी पुलिस ने जिसके बाद 11 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है तो वही अंकित घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिस पर पुलिस ने दो हजार से अधिक का इनाम भी फरारी के दौरान घोषित किया था जहां पुलिस ने आज अंकित को गिरफ्तार किया है जिससे आगे पुलिस पूछताछ कर रही है।
बाईट। राजीव भदौरिया, थानां प्रभारी
accussed arrested for a killing a young man with knives in four month ago case