शराब पीकर एम वाई अस्पताल के सफाईकर्मी ने मरीजों के साथ किया ज़बरदस्त हंगामा, वीडियो वायरल
इंदौर – प्रदेश के सबसे बड़े इंदौर के एम वाय हॉस्पिटल में यू तो अस्पताल प्रभंधन पर कई तरह के आरोप लगते आते है और कई बड़ी लापरवाही भी देखने को मिलती है इस बार फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है एम वाई हॉस्पिटल के एक सफाईकर्मी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस वीडियो मे सफाईकर्मी द्वारा अस्पताल परिसर में सभी को नंगी नंगी गालियां दे रहा है और सबसे बडी लापरवाही की बात ये की यहा इतने सिक्योरिटी गार्ड होने के बाद भी इतनी तेज आवाज मे स्टाफ के लोगो और गरीब मरिजो को डरा धमका रहा उन्हें कचरा फैकने को बोल रहा ये पुरी हकीकत एम वाय हास्पिटल मेल न्युरो सर्जरी वार्ड 1की जहा का सफाई कर्मी शराब पीकर आता है और हॉस्पिटल का स्टॉप उस पर कोई ध्यान तक नही देता क्या कोई इस तरह दारू पीकर सभी को अश्लील नंगी नंगी गालियां दे ये सही है वही सफाई कर्मी ने सभी को धमकी देते हुए कहा की कल अगर ज्यादा गंदगी करोगे तो सभी से सफाई करवाऊंगा और कल इससे ज्यादा शराब पीकर आऊंगा जिसको जो करना करले मे किसी से नही डरता क्या इस तरह सफाई कर्मी का शराब पीकर हंगामा करना सही है सवाल यह है कि अगर सफाई कर्मी इतनी उत्पात मचा रहा है तो अस्पताल का स्टॉप कहा है। बहरहाल अब देखना होगा अस्पताल प्रबंधन इस घटना पर किस तरह की कार्यवाही करता है
cleaning worker of MY hostpital did misbehave with patients after drink alcohol