एमपी का प्रदीप बना आईएएस परीक्षा में देश का टॉपर, इंदौर के रहनेवाले प्रदीप का संदेश – हार से निराश मत होइए, उसी के बाद सफलता आती है
इंदौर के आई आई पी एस के छात्र प्रदीप ने यू पी एस सी के आए परीक्षा परिणामों में आल इंडिया में 26 वी रेंक हासिल करते हुए इंदौर का नाम रोशन किया है … प्रदीप के इस काम को लेकर पूरे इलाके में खुशी का महोल बना हुआ है..
वियो – इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के सैटलाइट जंक्शन में रहने वाले प्रदीप सिंह ने हाल ही में आए यूपीएससी के परीक्षा परिणामों में इंडिया की रैंक में 26 वा स्थान हासिल किया है प्रदीप इस कामयाबी का जश्न पूरी कॉलोनी में देखा जा सकता है प्रदीप की मानें तो बीते साल इस परीक्षा में शामिल हुए थे लेकिन तकदीर ने उनका साथ ना दिया लेकिन प्रदीप ने हिम्मत ना हारते हुए दोबारा कोशिश की और अपने आप को परीक्षा में शामिल करते हुए आखिरकार साबित कर ही दिया मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले प्रदीप ने कहा कि पिछले साल से इसी परीक्षा में शामिल हुए थे लेकिन रेंक बढ़कर ना बनी लेकिन इस साल मेहनत में इजाफा किया ओर आल इंडिया में 26 रेंक हासिल की है …प्रदीप की माता ने भी अपने होनहार बेटे की तारीफ की …
बाइट – प्रदीप सिंह – इंदौर
बाइट – अनीता देवी – प्रदीप की माता जी
बाइट – मनोज सिंह , प्रदीप के पिता
Pradeep from MP became the country’s topper in IAS exam