Madhya PradeshNational Newsइंदौर
इंदौर में भी धूम धाम से मना भूमि पूजन, शहर की ओम हाइट्स सोसायटी में 21000 दीपकों से हुई शुरुआत
ओम् हाइट परिवार के सभी सदस्यों को राम जन्म भूमि पूजन की बहुत-बहुत बधाई सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि आज शाम ठीक 7:00 बजे भगवान राम की महाआरती ओमहाइट परिसर के गेट पर रखी गई है जिसके अंतर्गत पूरी ओम् हाइट में 21000 दीपक से सजावट की जाएगी भव्य रंगोली का आयोजन भव्य आतिशबाजी का आयोजन एवं प्रसाद की व्यवस्था की गई है अतः सभी सदस्यों से निवेदन है कि 7 बजे समय पर पधार कर राम जन्म भूमि पूजन का उत्सव मनाने मे उत्साह से अवश्य सामिल होवे।
bhumipujan of ayodhya celebrated in indore also