देर रात फिर चले इंदौर में चाकू, अज्ञात बदमाशों ने युवक पर हमला कर किया गंभीर घायल, चंदन नगर थाना क्षेत्र की घटना
चंदननगर थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना में दो लोग घायल हो गए । मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्जकर आरोपियो की तलाश शुरूकर दी है ।
घटना चंदननगर थाना क्षेत्र के गीता नगर नाले के पास की है । यह सोहेल ओर उसके छोटे भाई पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया । दरअसल सोहेल के छोटे भाई का मोबाइल यह खड़े बदमाशो ने छीन लिया था । तभी सोहेल मोबाइल लेने आया तो बदमाशो ने हमला कर दिया । जिसमें सोहेल ओर उसका भाई घायल हो गए । परिजन दोनों को 108 एम्बुलेंस से एमवाय अस्पताल लेकर पहुँचे ।
शॉट ——–
बाईट – इरशाद बी माँ
फिलहाल दोनों घायलो का एमवाय अस्पताल में उपचार जारी है । मामले में चंदननगर पुलिस ने प्रकरण दर्जकर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है ।
चाकूबाजी में दो लोग घायल
चंदननगर क्षेत्र की घटना
पुलिस जुटी बदमाशो की तलाश में
again late night knife attack incident in indore