ऑनलाइन हो रही ठगी से निपटने के लिए इंदौर डीआईजी ने बनाई 100 टीमें
इंदौर – इंदौर पुलिस ने लॉकडाउन के समय साइबर क्राइम में अपराधों में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए चार् सेल अलग-अलग गठित की है जहां लॉकडाउन के समय डाटा एक बड़े तौर पर खपत हुआ है तो वही शातिर अपराधियों ने साइबर क्राइम से होने वाले अपराधों को अंजाम देकर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है जिसकी लगातार इंदौर पुलिस को शिकायत मिली थी जहां पुलिस ने अब तक 100 से अधिक अपराध पंजीबद्ध किए हैं तो वहीं सायबर क्राइम से होने वाले अपराधों में ओपीडी नंबर के द्वारा होने वाला अपराध हो या वेबसाइट के माध्यम से या लिंक भेज कर यह फिर पैसे निकालने वाला बैंक संबंधी अपराध इन सबको देखते हुए डीआईजी ने अलग-अलग सेल गठित की हैं, वहीं इन पर अपराधियों द्वारा दी गई वारदात को लेकर जांच चल रही है, संभवत आने वाले समय में बड़ी कार्यवाही ऐसे अपराधियों के विरोध में करेगी पुलिस ।
बाइट – हरिनारायणचारी मिश्र, डीआईजी
indore DIG made 100 teams for stopping online fraud