स्कूली बच्चों ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से सीखा यातायात नियमों का पालन ” बेहतर ट्रेफिक, बेहतर इन्दौर ” ” 30 वॉ. सड़क सुरक्षा सप्ताह ” (सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा)
इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2019- लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा 04 फरवरी से 30 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 06 फरवरी 2019 को इन्दौर यातायात पुलिस व्दारा निम्नानुसार कार्यक्रम किये गये-
· सड़क सुरक्षा सप्ताह मे आज अभय प्रशाल में स्कूली बच्चों का क्वीज कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरीनारायणाचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक मुखयालय, श्री मो. युसूफ कुरैशी, अति.पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन, उप पुलिस अधीक्षक श्री संतोष उपाध्याय, उप पुलिस अधीक्षक श्री उमाकांत चौधरी, थाना प्रभारी यातायात पूर्व/पश्चिम श्री दिलीप परिहार एंव अर्जुन सिंह पंवार एंव आयसर ग्रुप के सिनियर मेनेजर श्री अजय गुप्ता एंव तनवीर जावेदी की उपस्थिति में आयसर ग्रुप एंव आर.आय. ग्रुप द्वारा क्वीज कॉन्टेस्ट कार्यक्रम किया गया, जिसमें स्कूल के बच्चों ने बड़ेही रोचक ढंग से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से यातायात नियमों आदि के संबंध में जानकारी आदान-प्रदान की गयी।
· एक अन्य कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मुखयालय, श्री मो. युसूफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रामेश्वर चौबे एवं श्री उमाकान्त चौधरी व्दारा सेज युनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के संबंध में सेमीनार आयोजित कर, जानकारी दी गयी।
· आर.आई ग्रुप के बच्चों द्वारा अभय प्रशाल में नुक्कड नाटक का मंचन किया गया।
· उप निरीक्षक किशन काजले एवं प्रआर.263 प्रेमसिंह चौहान की उपस्थिति में रोटरी क्लब द्वारा 102 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण गंगवाल बस स्टेण्ड पर निःशुल्क किया गया ।
· आई.टी.आई नंदा नगर में आयसर कम्पनी के सहयोग से सूबेदार कुलदीप सिंह परिहार द्वारा चालकों को यातायात नियमों का प्रशिक्षण दिया गया।
· शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात नियमों से संबंधित साहित्य वितरण एंव यातायात रथ द्वारा प्रचार-प्रसार एंव यातायात फिल्म प्रर्दशन विडियों वैन के माध्यम से किया गया।
· पिपल्याहाना चौराहा पर कोठारी इंस्टीट्युट के बच्चो द्वारा यातायात नियमों के बारे में वाहनचालको को जागरूक किया गया।
· एयरपोर्ट रोड़ पर उप पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस. ठाकुर द्वारा यातायात अधिकारियो/कर्मचारियों के साथ ओव्हर लोड बसों के वाहन चालको को उचित समझाईश दी जाकर यातायात नियमों का पालन किये जाने हेतु बताया गया।
· यातायात सप्ताह के अन्तर्गत शहर के विभिन्न चौराहों, स्कूल/कॉलेजों में यातायात नियमों के पालन करने के संबंध में यातायात पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों व्दारा समझाईश व जानकारी दी गई।
· अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन व्दारा आकाशवाणी पर यातायात से संबंधित परिचर्चा मे भाग लिया जिसका रेडियों पर प्रसारण किया गया।
यातायात पुलिस व्दारा दिनांक 07.02.2019 को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम –
· स्कूल/कॉलेज के छात्र छात्राओं की वाद-विवाद प्रतियोगिता – प्रीतमलाल दुआ सभागृह इन्दौर में 10:00 से 14:00 बजे तक
· संस्था युवा संकल्प, नव सृजन के लिये संकल्पित युवा-शक्ति संगठन व्दारा प्रीतमलाल दुआ सभाग्रह में संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।
· …