गर्लफ्रेंड रखने का शौक पड़ा महंगा, खर्चा उठाते उठाते बन गए वाहन चोर, इंदौर की हीरा नगर क्षेत्र की पुलिस ने ऐसे पांच आशिकों को पकड़ा जो गर्लफ्रेंड को अफोर्ड करने के लिए चुराने लगे वाहन, 15 वाहन भी जप्त
इंदौर की हीरा नगर पुलिस ने ऐसे शातिर वाहन चोर बदमाशों को गिरफ्तार किया है आरोपी अपनी प्रेमिका पर शौक पूरा करने के लिए वाहनों की चोरी कर उनको मोटे दामों पर बेचकर प्रेमिका पर खर्च करते थे लेकिन लॉक डाऊन ने उनकी हालत खस्ता कर दी थी जिसके बाद वह वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने लगे पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 15 दोपहिया वाहन जप्त हुए हैं
वीओ। हीरानगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को चेकिंग में रोका था लेकिन वहां गाड़ी के कोई दस्तावेज नहीं बदला सका जिसको पुलिस ने थाने लाकर सन्देह जताकर पूछताछ की थी जहां पुलिस से युवक ने चोरी का वाहन होना कबूला जिसके बाद पुलिस ने लगातार पूछताछ कर अन्य चार आरोपियों को भी अपनी गिरफ्त में लिया है यह आरोपी हीरा नगर उज्जैन में चोरी कर के इंदौर और उज्जैन में ही दोपहिया वाहनों को बेच देते थे और उनके पैसों पर अपनी प्रेमिका पर खर्च कर शोक पूरा करते थे तीन चोरी करने वाले सहीत दो खरीद आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 15 दोपहिया वाहन जप्त हुए है वाहनों में अधिकतर चोरी की एक्टिवा शामिल है
बाईट। शशिकांत कनकने एएसपी
hira nagar police arrested five lovers who steal vehicles for affording their girlfriends