पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अयोध्या पूजन वाले दिन उसी माला से हाथ पहुंच लिए जो भगवान राम की तस्वीर पर चढ़ी हुई थी, वीडियो वायरल होते ही मचा हंगामा
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल ऐतिहासिक फैसले के बाद जहां पूरा देश राम जन्मभूमि में भूमि पूजन का उत्साह बना रहा था। वहीं कांग्रेस ने भी इस आयोजन की खुशी जाहिर करते हुए उत्सव मनाया और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने निवास पर श्री राम पूजन और हनुमान चालीसा का पाठ किया था लेकिन इस दौरान कमलनाथ कुछ भूल कर बैठे जिसे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया गया।
दरअसल 5 अगस्त को अयोध्या में हुए भूमि पूजन के दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी इस दिन को उत्साह के रूप में मनाया और श्रीराम का पूजन और हनुमान चालीसा का पाठ किया लेकिन इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया जिसमें श्री राम का पूजन कर जो माला श्री राम की तस्वीर पर चढ़ी हुई थी उसी से प्रदेश के पूर्व मुखिया कमलनाथ ने हाथ साफ कर लिया। जिस पर पूरे देश में कमलनाथ की सोशल मीडिया पर खूब किरकिरी हो रही है।
एक्सटेंशन
बाइट – अभिषेक भार्गव, अधिवक्ता
इधर भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के विधि प्रकोष्ठ, शोध एवं विश्लेषण समूह द्वारा इंदौर से कमलनाथ को एक हाथ रुमाल भेंट स्वरूप पोस्ट किया गया। वही हिदायत दी गई कि आप भविष्य में उपयोग के लिए तस्वीर पर चढ़ी हुई माला से हाथ ना साफ करें। बल्कि हाथ रुमाल से साफ करें।
Former CM of the state Kamal Nath has once again been mired in controversies