Madhya Pradeshइंदौर
टी आई अपने मातहतों को काबू में रखें अन्यथा अब सीधे टीआई पर भी होगी कार्यवाही – इंदौर एसपी पश्चिम महेंद्र चंद जैन की अपनी टीम को दो टूक
इंदौर – हाल ही में इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में हुई व्यापारी की बेरहमी से पिटाई मामले में इंदौर पश्चिम एसपी महेंद्र चंद जैन ने जूनी इंदौर टीआई को कसके फटकार लगाई साथ ही उनके क्षेत्र के सभी टीआई को यह सुनिश्चित करने को कहा उनके मातहतों को काबू में रखें अन्यथा इस प्रकार की किसी भी घटना की जिम्मेदारी टी आई की होगी और अब उन पर भी कार्यवाही की जाएगी।
TI should keep your subordinates under control otherwise action will be taken directly on TI