मामला दर्ज होने के बाद जीतू पटवारी हुए आक्रामक – बोले चाहे भाजपा मुझे जेल भेज दे तब भी ऐसे ही जनता के मुद्दे उठाता रहूंगा
इंदौर – छतरीपुरा थाने पर प्रकरण दर्ज होने के बाद मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहां की आगे भी मैं आम जनता के मुद्दे हमेशा उठाते रहूंगा और बीजेपी की सरकार मुझ पर तो प्रकरण दर्ज कर दे और मुझे जेल में बंद कर दें तब भी मैं आम जनता की आवाज हमेशा उठाते रहूंगा वही जीतू पटवारी ने कहा कि जिस तरह से फोटो वायरल हुआ था उसको लेकर उनका कहना था कि उसके ऊपर जो मैंने आर्थिक व रोजगार की बातें लिखी थी वह बीजेपी नेताओं को नजर नहीं आई और यदि इस तरह से गलत फोटो करना गलत है तो बीजेपी के भी कई नेताओं ने इस तरह के फोटो वायरल किए हैं उनकी एक सूची जल्द में जारी करूंगा यदि प्रदेश सरकार में दम है तो उन पर प्रकरण दर्ज कराएं वहीं कांग्रेस की एकता को लेकर कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी मेरे साथ खड़ी है और कंधे से कंधा मिलाकर हर मुद्दे पर जनता की आवाज उठाएगी।
बाइट – जीतू पटवारी , पूर्व मंत्री
jitu patwari said I will continue to raise issues of similar people even if BJP sends me to jail