देर रात शहर मैं हुई दूसरी चाकूबाजी की घटना में 14 वर्षीय बच्चे समेत एक युवक घायल, क्षेत्र के लिस्टेड बटन बदमाश ने मार दिया चाकू
इंदौर – इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार लग जा रहे हैं, द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के 14 वर्षीय बच्चे सहित एक अन्य युवक क्षेत्र को लिस्टेड बदमाश ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया, वहीं घायलों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है
मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है यहां रहने वाले 14 वर्षीय नाबालिक बच्चे गोलू और 21 वर्षीय राकेश पर क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश कालू ने चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया आप दोनों की घायलों को तत्काल उपचार के लिए एक बाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां गोलू की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है बताया जा रहा है कि बदमाश कालू शराब के नशे में धुत था और बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया पूरे मामले में पुलिस ने हत्या का प्रयास की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है
बाईट- मनीष खत्री, एडिशनल एसपी, इंदौर
young man with child injured in late night stabbing incident in dwarkapuri