प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और कैबिनेट मिनिस्टर उषा ठाकुर ने किया नर्मदा पूजन
माधव सेवा न्यास में मां नर्मदा का पूजन एवं नक्षत्र वाटिका का रोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
मंडलेश्वर । मंडलेश्वर नर्मदा तट पर माधव सेवा न्यास में मां नर्मदा का पूजन एवं नक्षत्र वाटिका रोपण कार्यक्रम के अतिथि पंडित कपिल शर्मा काशी महाराज जी ने बताया कि माधव सेवा न्यास में मां नर्मदा के पूजन एवं नक्षत्र वाटिका रोपण के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सुरेश भैया जी जोशी, मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल, मध्य प्रदेश के पर्यटन संस्कृति अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर, सुमेर सिंह सोलंकी राज्यसभा सांसद शामिल हुए।पंडित कपिल शर्मा काशी महाराज जी ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत तरीके से मां नर्मदा का पूजन करवाया। इन सभी ने बारी बारी कर मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर आरती की। मां नर्मदा को भव्य चुनरी उड़ाई गई। उसके बाद मां नर्मदा की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। आरती के दौरान आस-पास का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।कार्यक्रम में मौजूद सभी श्रद्धालु गणों ने हर- हर नर्मदे का जयघोष किया। मां नर्मदा की पूजा अर्चना के पश्चात नक्षत्र वाटिका रोपण कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मौजूद सभी कार्यकर्ता व श्रद्धालु गण काफी उत्साहित नजर आए। इस कार्यक्रम मे सोशल डिस्टेंस व मास्क जैसे सभी नियमों का पालन किया गया साथ ही काशी महाराज जी द्वारा कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथि विद्वानों, कार्यकर्ताओं व श्रद्धालु गणों से कोरोना से मुक्ति के लिए मां नर्मदा से प्रार्थना की गई।
Former CM Uma Bharti and cabinet minister Usha Thakur performed Narmada Pujan