Rajasthanजयपुरराजस्थान अन्य
जयपुर की मुख्य सड़क पर चलती हुई बस में भरा कमर तक पानी, वायरल हुआ वीडियो
जयपुर – राजस्थान की राजधानी जयपुर में शहर की मुख्य सड़क नारायण सिंह सर्किल पर 5 से 6 फीट पानी जमा हो गया और जब वहां से एक लो फ्लोर बस गुजरी तो उसमें कमर तक पानी भर आया, बस में बैठे यात्री चीख-पुकार करने लगे और अपनी सीटों पर खड़े हो गए, तभी एक यात्री ने उसका वीडियो बना लिया जो कल से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
पूरे मामले पर एक सवाल यह खड़ा हुआ है किडनी इमेज के नाम पर लाखों करोड़ों खर्च करने वाले जयपुर नगर निगम की पोल जब इस तरह खुल रही है तो दोषी अधिकारियों पर कभी कार्यवाही क्यों नहीं होती?
Water filled to the waist in a bus moving on the main road of Jaipur