सिर्फ चार सौ रुपए के विवाद में मार दिया था चाकू, शराब के नशे ने ली एक और जान, चंदन नगर हत्याकांड की गुत्थी सुलझी
इंदौर – 400 रुपए के पीछे हुई हत्या कि गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए नवालिक् सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई हत्या में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वहीं आरोपियों से पूछताछ की जा रही है पुलिस के मुताबि मृतक इंदर जो कि झाबुआ का रहने वाला था और 72 झोपड़ पट्टी में अपने मामा के साथ रहकर मजदूरी का काम करता था दो दिन पूर्व मृतक इंदर ओर आरोपी धर्मा के साथ बैठकर शराब पी रहा था तभी पर्श छीनने की बात को लेकर दोनों में विवाद किसके बाद आरोपी धर्मा ओर उसके नवलीक साथी ने मृतक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था जिसे इलाज के लिए एम वाय अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां उसकी मौत हो फिलहाल पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है
बाइट योगेश सिंह तोमर थाना प्रभारी थाना चंदन नगर
Alcohol intoxication took another life