अन लॉक होते शहर में अनलॉक होती चेन स्नेचिंग की वारदातें, इंदौर में एक ही दिन में दो जगह खींच की महिलाओं की चेन
इंदौर- इंदौर में लगातार चेन स्नेचिंग की वारदातें सामने आने लगी हैं जहां इंदौर पूर्व क्षेत्र के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं से दो अलग-अलग बाइक सवार बदमाशों ने चेन खींचकर फरार हो गए या दोनों ही घटनाओं में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं पहली घटना तिलक नगर थाना क्षेत्र के अचल नगर की है जा अपने निर्माण दिन मकान के बाहर खड़ी महिला के गले से दो तोला की चेन बाइक सवार दो बदमाश खींच कर फरार हो गए जहां सीसीटीवी फुटेज में घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के फुटेज आए है जिसके द्वारा पुलिस उनकी तलाश कर रही है वहीं दूसरी घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र में हुई इसी तरह बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से चेन खीजकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए दोनों ही घटनाओं में पुलिस को फुटेज मिले हैं जिस आधार पर दोनों ही थाना पुलिस चेन् स्नेचिंग करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है।
बाईट- गुलाब रावत, जांच अधिकारी
chain snatching incidents are increasing in indore regularly